मठ मंदिरों पर मनाया गया भगवान का जन्मोत्सव।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। चैत्र शुक्ल पक्ष तिथि नवमी को आज जगह-जगह मठो और मंदिरों पर भगवान का जन्मोत्सव हर्ष उल्लास के बीच मनाया गया नगर पालिका परिषद गौरा बरहन के वार्ड संख्या 14 में अनंत पीठ आश्रम पर श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर आश्रम के पीठाधीश्वरआजनेय दास जी, महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच, विधिवत पूजन पाठ करके भगवान का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वहीं दौरा बरहज स्थित राम जानकी मंदिर पर सत्येंद्र दास जी महाराज द्वारा भगवान के जन्मोत्सव पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया नगर सहित क्षेत्र के बेलडाड मैं ठाकुर जी के मंदिर पर भगवान का जन्म उत्सव का कार्यक्रम हुआ वहीं नगर के बाबा गया दास के कुटी पर भी भक्तों द्वारा पूजन किया गया इसी क्रम में पैना, तेलिया शुक्ला करवा घाट पयोहारीजी महाराज की कुटी पर भी राम जन्मोत्सव मनाया गया क्षेत्र के तमाम मठो और मंदिरों पर भगवान के उत्सव का कार्यक्रम हुआ श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर अनंत पीठ आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज ने कहा कि जब जब, इस धरा धाम पर पपियो का अत्याचार बढ़ता है तब तब , भगवान किसी न किसी रूप में धरा धाम पर अवतरित होकर संत महात्माओं अपने भक्तों की रक्षा करते हैं उसी क्रम में आज के ही दिन त्रेता युग में प्रभु श्री राम ने चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी के दिन मध्य में जन्म लेकर भारत की भूमि पर बढ़ रहे अत्याचार को समाप्त किया और संत महात्माओं ऋषि महर्षियों के कुटिया में जा जाकर अत्याचारियों से रक्षा की इस अवसर पर मंदिर परिसर में अनमोल मिश्र, कृष्ण मुरारी मिश्र, हरिशंकर पांडे ,प्यारे मोहन सोनी, कृष्ण मुरारी तिवारी, संजय मिश्रा, मानस मिश्रा, अनुपम मिश्रा ,अवधेश पाल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।