एनडीए जीत की ओर, मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं : शाहनवाज हुसैन
NDA towards victory, Modi is going to become Prime Minister again: Shahnawaz Hussain

नई दिल्ली, 4 जून : देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। रुझानों में एनडीए इस वक्त आगे चल रही है। मतगणना के रुझानों पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है रुझानों के अनुसार, एनडीए जीत की ओर अग्रसर है और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जो रूझान सामने आ रहे हैं, उससे यह साफ हो रहा है कि भाजपा और एनडीए की जीत हो रही है। पीएम मोदी की जीत हो रही है। भाजपा सत्ता में फिर से वापसी कर रही है। वो फिर से प्रधानमंत्री बन रहे हैं। इन लोगों ने बहुत साजिश की, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ नहीं हुआ, बहुत ताकत के साथ हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं।
इंडिया गठबंधन की ओर से ईवीएम पर लगातार सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग ऐसे ही सवाल उठाते हैं, कुछ होने वाला नहीं है। जनता ने पीएम मोदी को वोट किया है और हमारी जीत हो रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों एक गाने का जिक्र करते हुए कहा था कि इंडिया गठबंधन 295 प्लस सीटें जीतेगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब गाना ही गाएंगे, उनके लिए रोना-गाना ही बचा है। एनडीए चार सौ पार तक जाएगी।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, शुरुआती रुझानों में भाजपा 223 सीटों पर और कांग्रेस 100 सीटों पर आगे चल रही है।



