Azamgarh news:बीच सड़क पर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सोशल मीडिया पर वायरल पिटाई वीडियो से मचा हड़कंप
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
2 दिन से मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल विद्यालय प्रबंधक ने दिया तहरीर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति को मारने का वीडियो वायरल हो रहा था जिसको संज्ञान में लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी। योगी सरकार के इतनी शक्ति के बाद भी कहीं न कहीं अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है की बीच सड़क पर युवक को पीटा जा रहा है। जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है। इस मामले में बिलरियागंज थाने के बडिहारी गांव निवासी सुनील यादव पुत्र राम नगीना यादव ने थाने पर आकर तहरीर दिया की 27 अगस्त की शाम को जब वह अपनी गाड़ी में पेट्रोल पंप से तेल भरवा कर आ रहा था तभी साहिल पुत्र इंदल निवासी दोरजी धौरहरा, फरहान पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मधनापार, आफताब पुत्र फिरोज निवासी बिलरियागंज तथा मंजिर पुत्र लुकमान तथा दो अज्ञात युवकों ने उसकी गाड़ी को रोककर मनबढई दिखाते हुए रुपए की मांग करने लगे और विरोध करने पर उनका पीछा करते हुए घर पर पहुंचकर जंगले दरवाजे का शीशा तोड़कर धमकी देने लगे। शोरगुल को सुनकर आसपास के पहुंचे लोगों ने पकड़ कर आरोपियों की धुनाई कर दी पीड़ित का आरोप है कि इसके पहले भी 17 अगस्त को इन्हीं लोगों के द्वारा उनकी गाड़ी को रोककर खुद को लोन रिकवरी एजेंट बताते हुए पीड़ित को उठाकर कंधरापुर बाजार ले जाया गया और जन सेवा केंद्र से आरोपियों द्वारा आधार कार्ड से ₹6000 निकलवा लिया गया। पीड़ित ने बताया कि मारे डर से मैंने थाने पर तहरीर नहीं दिया। आरोपियों द्वारा पीड़ित को लगातार तंग किया जा रहा था। पीड़ित ने इस मामले में थाना पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 5 से 6 लोग एक युवक को सड़क पर पीट रहे हैं। इस मामले में पीड़ित सुनील यादव कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।