बैतूल:लगन-मेहनत से बैतूल के युवा अक्षत ने फिल्म इंडस्ट्री में बनाया मुकाम
फिल्म "गिन के दस" में पार्श्व संगीत देकर रोशन किया शहर का नाम 15 मार्च 2024 को थिएटरों में रिलीज होगी फिल्म "गिन के दस " मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ म्यूजिक प्रोडक्शन एवं साउंड इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण की
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। अपने अभिनय और संगीत के चलते शहर के युवा कलाकार एवं संगीतकार अक्षत कमाविसदार ने अपनी लगन-मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है। अक्षत ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के साथ बॉलीवुड में प्रतिष्ठित नाटकों के मंचन से अपनी काबिलियत सिद्ध की। अक्षत मानते हैं कि बहुत से लोग मुंबई आते हैं और अभिनेता बनने के लिए कोर्स करते हैं लेकिन एक्टर बनना इतना आसान नहीं होता है। उन्होंने भी कई उतार-चढ़ाव देखे।
उल्लेखनीय है कि अक्षत कमाविसदार शहर के निजी स्कूलों की प्राचार्य रश्मि कमाविसदार एवं अजय कमाविसदार के होनहार सुपुत्र है। अक्षत कमाविसदार बहुत ही कम उम्र एवं बहुत ही कम समय में मुंबई जैसी जगह में अपनी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम स्थापित कर रहे हैं। आरडी पब्लिक स्कूल के छात्र रहे अक्षत ने पुणे विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा के दौरान पुणे में प्रतिष्ठित नाटकों के मंचन में अपना अहम योगदान दिया। बचपन से संगीत में रुचि होने की वजह से अपने सपनों को साकार करने के लिए मुंबई की ओर रुख किया। अक्षत ने मुंबई से म्यूजिक प्रोडक्शन एवं साउंड इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण की। मात्र एक वर्ष के छोटे से अंतराल में उन्होंने कई विज्ञापनों एवं गीतों में मधुर संगीत दिया। 15 मार्च 2024 को थिएटरों में रिलीज होने वाली फिल्म “गिन के दस ” में पूरी फिल्म का पार्श्व संगीत देकर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया। अक्षत ने साबित कर दिया कि यदि रुचि के काम को भी जुनून और मेहनत से किया जाए तो हर काम सफल होता है।