आरपीएफ जवानों की हत्‍या में शामिल एक और हत्यारा हुआ गिरफ्तार 

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 30.08.2024 को प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र थाना गहमर गाजीपुर मय हमराहियान तथा थाना आर0पी0एफ0 पी0डी0डी0यू0 के उ0नि0 संदीप कुमार व उ0नि0 अश्वनी कुमार रे0सु0ब0 द्वारा गहमर रेलवे स्टेशन से अभियुक्त रवि कुमार कहार पुत्र धर्मेन्द्र प्रसाद निवासी मकान सं. 34 वार्ड सं. 19 नीमताला रोड छोटीखगौल थाना खगौल जिला पटना बिहार उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 144/24 धारा 103(1),3(5) बीएनएस में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त था, को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का कारण- दिनांक 20.08.2024 को आरपीएफ के दो आरक्षी को मारकर ट्रेन से बाहर फेंक देने के कारित।

Related Articles

Back to top button