एमपीपीएससी में चयन होने पर रोहिणी का हुआ अभिनंदन

Rohini was congratulated on being selected in MPPSC

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी

बुरहानपुर – सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती नगर, बुरहानपुर की पूर्व छात्रा रोहिणी अरुण पवार निवासी बहादरपुर जिला बुरहानपुर द्वारा PSC २०२२ के साक्षात्कार की परीक्षा में रोहिणी का सहायक संचालक शिक्षा के पद पर चयन हुआ है । सत्र २०१४-१५ की हाई स्कूल परीक्षा में भी रोहिणी जिले की प्राविण्य सूची में द्वितीय स्थान पर रही थी। उनके इस महत्वपूर्ण पद पर चयन होने पर बाल संस्कार समिति एवं पूर्व छात्र परिषद ने हर्ष व्यक्त किया है। रोहिणी पवार द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती नगर के संस्कार शिक्षण को पूर्ण रूप से श्रेय दिया है ।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि कई बार उन्हें निराशा हुई परंतु उन्होंने आचार्य, दीदीयों, शिक्षकों के मार्गदर्शन को ध्यान में रखा साथ ही माता-पिता के समय-समय पर आगे बढ़ने के प्रोत्साहन से प्रेरित होकर उन्होंने यह लक्ष्य प्राप्त किया। इस अवसर पर रोहिणी पवार की उपलब्धि से प्रेरित होकर समिति द्वारा कक्षा पांचवी, आठवीं ,दसवीं एवं 12वीं में जिले की प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले भैया, बहनों, छात्रों का पूर्ण वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाएगा तथा प्रांत की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को दोगुना राशि स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान की जाएगी। अभिनंदन कार्यक्रम में बाल संस्कार समिति के पदाधिकारीयों द्वारा बहिन रोहिणी पवार के माता-पिता सहित छात्रा का पुष्प गुच्छ एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री मुकेश शाह, काशीनाथ चौधरी, अशोक अग्रवाल, प्राचार्य प्रमोद कुलकर्णी, उप-प्राचार्य श्री कैलाश कोली, पूर्व छात्र परिषद खंडवा विभाग संयोजक धीरज नावानी, योगेश पोहानी सहित समस्त विद्यालय परिवार के भैया बहिन तथा आचार्य परिवार उपस्थित रहे, सभी ने बहिन उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Related Articles

Back to top button