चेन स्नेचिंग से लेकर लूट तक, जीयनपुर पुलिस ने फिर किया बड़ा खुलासा
From chain-snatching to looting, Jainpur Police has again made a big revelation
रिपोर्ट – जितेंद्र यादव
आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर महिला चोर गिरोह ने अपनी करतूत को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन इस बार उनकी चालाकी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। सतर्क लोगों और पुलिस की मुस्तैदी से तीनों महिला चोरों को मौके पर ही दबोच लिया गया। मंगलवार, 25 मार्च 2025 की सुबह अनवर अली, उनकी पत्नी शाईमा बानो और भतीजी नासरिन बानो, ऑटो से जीयनपुर बाजार जा रहे थे। शाईमा ने अपने छोटे पर्स में 6 चांदी की पायल, 4 टॉप्स, 2 सुई-धागे और 1 सोने की चेन रखी थी, जिसे वे बाजार में बेचने जा रही थीं। अजतगढ़ से ऑटो में चढ़ीं तीन अजनबी महिलाएं उनके पास ही बैठ गईं।चुनुगपार पहुंचते ही वे महिलाएं अचानक ऑटो से उतरकर तेजी से मुहम्मदपुर रोड की ओर बढ़ने लगीं। शक होने पर अनवर अली ने पत्नी से पर्स चेक करने को कहा। जैसे ही शाईमा ने पर्स देखा, तो उनके होश उड़ गए। पर्स से सभी कीमती आभूषण गायब थे।
अनवर अली और उनकी भतीजी ने फौरन शोर मचाया और तीनों महिलाओं का पीछा करने लगे। करीब 100 मीटर तक पीछा करने के बाद शहनाई मैरेज हॉल के पास जनता की मदद से तीनों महिलाओं को पकड़ लिया गया।
घटना की सूचना पर थाना जीयनपुर के उपनिरीक्षक धनंजय सिंह मौके पर पहुंचे और तीनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद उनकी पहचान इस प्रकार हुई:
1.गुडिया पत्नी रघु, निवासी रानीगंज
2. शालू पत्नी रवि, निवासी रानीगंज
3. अनिता पत्नी राकेश, निवासी रानीगंज
पुलिस ने तलाशी के दौरान महिलाओं के पास से चोरी के जेवरात और नकदी बरामद की। गुडिया के पास से 4 नग टॉप्स, एक पारदर्शी प्लास्टिक डिब्बे में, हरे रंग के पर्स में छिपाए गए थे। साथ ही 150 रुपये भी मिले।
शालू के पास से 6 नग चांदी की पायल, 1 सुई-धागा और 130 रुपये नकद बरामद हुए। अनिता के पास से सोने की चेन और 220 रुपये नकद जब्त किए गए। जीयनपुर थाना क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। कुछ ही समय पहले आजमगढ़ से टेंपो रिजर्व करके आई ठग महिलाओं ने जीयनपुर में चेन स्नेचिंग और लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उस मामले में भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके अलावा, जीयनपुर थाना क्षेत्र के चुनहवा की चार महिलाओं और एक पुरुष ने मिलकर बस से उतरते समय चेन स्नेचिंग की थी। स्थानीय पुलिस ने उन्हें भी मौके पर ही धर दबोचा और जेल भेज दिया था। इसी तरह एक अन्य मामले में, एर्टिगा कार में बैठकर आए चोर गिरोह ने भी जीयनपुर में लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी। मगर जीयनपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरोह को दबोच लिया और घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया था।इस बार भी जीयनपुर पुलिस ने अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए तीनों महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ मुकदमा संख्या 120/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इन महिलाओं के अन्य आपराधिक मामलों से जुड़े होने की भी जांच कर रही है। जनता की सतर्कता और पुलिस की मुस्तैदी ने एक बार फिर चोर गिरोह की साजिश को नाकाम कर दिया। जीयनपुर पुलिस का यह त्वरित एक्शन अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि अपराध कितना भी शातिराना हो, कानून के लंबे हाथों से बच पाना आसान नहीं है।