बिग बॉस-16′ स्टार टीना दत्ता ने इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में दिए पोज
Bigg Boss-16' star Tina Dutta poses in Indo-Western outfit
मुंबई, 13 जून : फेमस टीवी स्टार टीना दत्ता ने फैंस के लिए इंडो-वेस्टर्न लुक में फोटो शूट करवाया। एक्ट्रेस इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं।
‘उतरन’ और ‘कोई आने को है’ जैसे शो में नजर आने वाली मशहूर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई फोटोज पोस्ट की। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने पीच और ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप, मैचिंग प्लाजो पैंट और मैचिंग स्लीवलेस श्रग पहने हुए कई तस्वीरें पोस्ट की।
‘बिग बॉस-16’ की प्रतियोगी ने फोटोशूट के लिए डेवी मेकअप लुक चुना। उन्होंने अपने मेकअप लुक को लाल बिंदी के साथ पूरा किया।
हेयरस्टाइल के लिए उन्होंने ब्रेडेड हाफ अपडू चुना। लुक को इयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ एक्सेसराइज किया गया।
पोस्ट पर कैप्शन दिया, ”जब भारतीय और पश्चिमी मिलते हैं, तो जादू होता है।”
कोलकाता में जन्मी टीना योग और पिलेट्स की भी शौकीन हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो टीना ‘दुर्गा’, ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7’, ‘डायन’ और हाल ही में ‘हम रहे ना रहे हम’ जैसे शो का हिस्सा रही हैं।
उन्होंने बंगाली फिल्मों ‘चिरोदिनी तुमी जे अमार’, ‘चोखेर बाली’ और हिंदी फिल्म ‘परिणीता’ में भी अभिनय किया है।
27 नवंबर 1991 को जन्मी एक्ट्रेस ने 5 साल की उम्र से अभिनय करना शुरू किया था। एक्ट्रेस ने फेमस शो ‘उतरन’ से अपनी पहचान बनाई। उन्हें इसमें अपनी भूमिका के लिए काफी सराहना मिली थी। वह रातोंरात स्टार बन गई थीं।