वीसी के जरिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र ने मतगणना तैयारी की समीक्षा,दिए आवश्यक निर्देश
मतगणना स्थल पर सभी जरूरी संसाधन व व्यवस्थाएं उपलब्ध रहे- जिला निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार मतगणना स्थान पर मोबाइल फोन वर्जित- डीईओ
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। :कलेक्ट्रेट एनआईसी के सभागार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र द्वारा मतगणना के तैयारियों की समीक्षा की गई l वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के सभी रिटर्निंग अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिले के एनआईसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह वर्चुअली शामिल हुए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, पोस्टल बैलेट प्रभारी शिवनारायण सिंह,एआरओ भान सिंह, शिव प्रकाश यादव ,आकाश कुमार,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक सिंह,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, विकास सिंह सहित अन्य सबंधित उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सर्तकता बनाये रखें और मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। मतगणना स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं और संसाधन उपलब्ध रहें। तेज गर्मी को देखते हुए ठंडा पानी, कूलर, पंखे, मेडिकल किट, एम्बुलेंस, अग्नि शमन यंत्र, फायर ब्रिगेड सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। बिजली की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करें। पावर बैक-अप प्लान और जनरेटर आदि की व्यवस्था भी रखें। भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।