आजमगढ़:ठेकमा रोडवेज के पास हुआ हादसा बाल बाल बचे ड्राइवर खालाशी

रिपोर्ट: रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़।ठेकमा बाजार में रोडवेज के पास बुधवार की भोर में जौनपुर की ओर से आजमगढ़ की तरफ मुर्गी का दाना लाद कर जा रहा ट्रक ठेकमां रोडवेज के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आये दिन घटना हो रही है।हालाकि कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई सभी लोग बाल बाल बच गए है।कारण है की वहां पर स्टीकर युक्त बोर्ड नहीं लगा होने के कारण वाहन चालक तेज रफ्तार से आते हैं, डिवाइडर पर चढ़ जाते है। बाजार वासीयो का कहना है कि एक महीने के अंदर यह चौथी घटना है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है, नहीं तो कभी बड़ी घटना हो सकती है। तत्काल ठेकमा चौकी प्रभारी भगत सिंह मौके पर पहुंच गए मुर्गी के दाने को दूसरे ट्रक में लदवा कर जेसीबी द्वारा ट्रक को उठाया गया जिससे यातायात सुचारू रूप से चालू हो गया।



