आजमगढ़: पति की खून से लथपथ लाश देखकर पत्नी हुई सन,पति को खाना देने पहुंची थी पत्नी, हैरान कर देगी घटना
A dead body of a middle-aged man was found in the room of a house located at Sonwara Mod in Rani Ki Sarai police station area of Azamgarh district. According to information, Manilal Yadav (55), a resident of Sonwara Mod in Rani Ki Sarai police station area, went to sleep in his room after having dinner on Monday night. went At the same time, other members of the family also went to sleep in another house located a few steps away from the house after eating. On Tuesday afternoon, when Manilal's wife went to the house to give food, the door lock was missing. When she went inside, Manilal's dead body was lying on the bed. There was a cut mark on his neck with a sharp weapon. The relatives informed the police. . Police and forensic team also reached the spot and investigated. SP City Shailendra Lal said that they received information that a dead body was found in a house. CO City and other officials have gone to the spot. Ravi Yadav, son of Manilal, a resident of Sonwara Mod, said that his father Manilal had left home on Sunday last week, but did not return home. After that, he informed the police. The police tracked down his father on Monday after a week. He said that he was mentally disturbed after coming home. Ravi said that after eating dinner on Monday, he went to sleep in his room. He did not want to disappear again, so he locked the lock outside his room and went to sleep in another house. He said that when his mother went to the house at around two o'clock on Tuesday afternoon, the door lock was missing.
रिपोर्ट चंदन शर्मा
रानी की साराय /आज़मगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के सोनवारा मोड़ स्थित एक घर के कमरे में एक अधेड़ का शव मिला।मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं, परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है,जानकारी के मुताबिक, रानी की सराय थाना क्षेत्र के सोनवारा मोड़ निवासी मणिलाल यादव (55) सोमवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गये. वहीं, परिवार के अन्य सदस्य भी खाना खाकर घर से चंद कदम की दूरी पर स्थित दूसरे घर में सोने चले गये. मंगलवार की दोपहर जब मणिलाल की पत्नी घर में खाना देने गयी तो कमरे का ताला गायब था.वह अंदर गई तो बिस्तर पर मणिलाल का शव पड़ा था।उसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से काटे जाने का निशान था।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की।एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि सूचना मिली कि एक घर में शव मिला है।सीओ सिटी व अन्य अधिकारी मौके पर गये हैं।अब वहां जाकर पता चलेगा कि पूरा मामला क्या है. सोनवारा मोड़ निवासी मणिलाल के पुत्र रवि यादव ने बताया कि उनके पिता मणिलाल पिछले सप्ताह रविवार को घर से निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे.इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने एक सप्ताह बाद सोमवार को उसके पिता को ढूंढ निकाला।उन्होंने बताया कि घर आने के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान थे। रवि ने बताया कि सोमवार को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया. वह दोबारा गायब नहीं होना चाहता था, इसलिए अपने कमरे के बाहर ताला बंद कर दूसरे घर में सोने चला गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे जब उनकी मां घर में गयीं तो दरवाजे का ताला गायब था.इसके बाद वह कमरे में गई तो नजारा देखकर सन्न रह गई।