आजमगढ़:विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आजमगढ़:शासन के निर्देश के क्रम में प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने एवं इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर से किया जा रहा है।इसी क्रम में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड सठियांव के ग्राम पंचायत बिन्दमठिया, चिवटही, चकिया व मुइनाबाद, महराजगंज के ग्राम पंचायत बछुआपार व कप्तानगंज, बिलरियागंज के ग्राम पंचायत धरसन व देवड़ा दामोदरपुर, मेंहनगर के ग्राम पंचायत जगदीशपुर व रायपुरपट्टी, जहानागंज के ग्राम पंचायत गोधौरा व मोहिउद्दीनपुर, तहबरपुर के ग्राम पंचायत मानिकहुसेनपुर व नैपुरा, मिर्जापुर के ग्राम पंचायत ओहदपुर व रसूलपुर बरवां, अहिरौला के ग्राम पंचायत ग0प0अजगरा व गोपालीपट्टी, मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत परशुरामपुर व अरारा, तरवां के ग्राम पंचायत तितिरा व बिरनैया, लालगंज के ग्राम पंचायत राजादेवलपुर व चौकीनसरतपुर, पल्हनी के ग्राम पंचायत मोजरापुर, शेखपूरा, पगरा व पठखौली, कोयलसा के ग्राम पंचायत जलालपुर व कुशहा गोंसाई में वैन भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा विकसित भारत बनाने का शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इसी के साथ ही लाभार्थियों द्वारा सफलता की कहानी भी सुनाई गयी।
इसी क्रम में दिनांक बृहस्पतिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड साठियाँव के ग्राम पंचायत सोनपार, बैठौली, प्यारेपुर व गोछा, बिलरियागंज के ग्राम पंचायत मंदूरी, देवा बिन्दवल व गौरीनरायनपुर, मेहनगर के ग्राम पंचायत कटता व गहुनी, जहानागंज के ग्राम पंचायत बबुरा व्योहारडीह, नवपुरा खालसा, मार्टिनगंज के ग्राम पंचायत करुई व गम्हीरी, मिर्जापुर के ग्राम पंचायत मधुरामपुर व कलवारी, बस्ती एवं ओस्ती, अहिरौला के ग्राम पंचायत जगदीशपुर हरिवंशधर व ग0प0 भेदौरा, मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत असाढा व नंदाव, तरवा के ग्राम पंचायत कोटा व रस्तीपुर, लालगंज के ग्राम पंचायत परसौरा जगदीशपुर व इस्माइलपुर बरहती, पल्हनी के ग्राम पंचायत कोलपांडे, ककरहटा, कोलबाजबहादुर व मनचोभा, कोयलसा के ग्राम पंचायत मोलनापुरनत्थनपट्टी व बौढ़िया में वैन भ्रमण कार्यक्रम/कैम्प के माध्यम से लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक एवं लाभान्वित किया जायेगा।