गजब का प्रेम:आजमगढ़ में नव विवाहिता पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की एक साथ आत्महत्या,छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ साथी मरते दम तक

पुलिस पब्लिक पिक्चर की गीत को, इस घटना ने चरितार्थ कर दिया

मामला आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के चंदपट्टी बाजार का

रिपोर्टर
रोशन लाल / जगरनाथ पांडे

रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव निवासी रामसरीख साहनी उम्र 28 वर्ष पुत्र जयराम साहनी और संजू पत्नी रामसरिख साहनी उम्र 26 वर्ष की एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस।कमरे में पंखे के सहारे पती लटका मिला तो पत्नी बेड पर मरी पड़ी थी।जिसे देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया । घटना की सूचना पर सीओ सगड़ी शुभम तोदी ,एस ओ रौनापार विजय प्रकाश मौर्य व भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।

 

 

 

 

आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चांदपट्टी गांव निवासी मृतक रामसरीख 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयराम निषाद व मृतका संजू पत्नी रामसरीख 26 वर्ष की शादी 27 अप्रैल 2024 को ग्राम सभा पीपरताड़ी थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर के साथ हुई थी । पति-पत्नी जब से शादी हुई थी तब से घर रहते थे। और आपस में दोनों में बहुत ही सामंजस्य था। मृतक रामशरीरक नासिक में फर्नीचर का काम करता था ।वर्तमान में शादी के बाद घर पर रहने लगा था ।
17 जून को प्रातः काल समय लगभग 6:00 बजे के आसपास मृतक रामसरीक की भतीजी चांदनी 10 वर्ष अपने चाचा के कमरे में गई दरवाजा खोली तो देखी की चाची बेड पर पड़ी है और चाचा छत में पंखे पर दुपट्टा के सहारे लटका पड़ा है। बाहर जाकर लोगों को सूचना दी आस पास के लोग आए तो देखे की दोनों पति-पत्नी मर चुके हैं। इसकी सूचना लोगों ने स्थानिय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई । मृतक पांच भाई आठ बहन हैं ।भाइयों में तीसरे नंबर पर था। सात बहनों की शादी हो गई है। एक बहन की शादी अभी नहीं हुई है। वह अपने किसी रिश्तेदारी में गई थी। मृतक सहित तीन भाई अलग-अलग रहते हैं ।दो भाई अपने माता के साथ रहते हैं ।माता उगनी देवी के साथ-साथ इस घटना को लेकर गांव में मातम छाया हुआ था। सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था।सीओ सगड़ी शुभम तोदी ने बताया कि सूचना मिली कि पति-पत्नी नवविवाहित रामसरीक व पत्नी संजू निवासी चांदपट्टी थाना रौनापार दोनों अपने कमरे में आत्महत्या कर लिए हैं। घटना की छानबीन की जा रही है ।ग्रामीण व परिजनो से पूछताछ की जा रही है ।शव को पंचनामा भरवाते हुए पीएम के लिए भेज दिया गया है ।घटना में जो साक्ष्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।मृतक का बड़ा भाई ओमप्रकाश ने इस्तफाकिया तहरीर दिया कि घर में दोनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए हैं।सुबह देखा तो छोटा भाई रामसरीख लटका हुआ है और उसकी पत्नी की लाश बेड पर पड़ी हुई है।मायके वाले भी आए हुए थे।मृतका के मायके से उसका भाई राजाराम और चाचा राधेश्याम व गांव के लोग मौके पर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button