उत्तराखंड में सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया शोक, अधिकारियों की टीम रुद्रप्रयाग रवाना
CM Yogi expresses condolences over road accident in Uttarakhand, officials team leaves for Rudraprayag
लखनऊ, 15 जून : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शनिवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में शनिवार देर शाम तक 14 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इसमें उत्तर प्रदेश के भी यात्री शामिल हैं। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, तो सात को हल्की चोटें आईं हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कार्यालय और राहत आयुक्त कार्यालय को रुद्रप्रयाग प्रशासन से संपर्क कर घायलों के समुचित उपचार और आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद सहारनपुर से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रुद्रप्रयाग रवाना हो गई है।
उल्लेखनीय है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में दिल्ली-एनसीआर (नोएडा) के तीर्थयात्री सवार थे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने दुर्घटना पर शोक जताते हुए एक्स पर लिखा, “उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घायल यात्रियों के समुचित उपचार और आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अधिकारियों को उत्तराखंड प्रशासन के संपर्क में रहने को कहा गया है और पल-पल की रिपोर्ट मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम से एक बस तुंगनाथ जा रही थी। इसमें 26 लोग सवार थे। शनिवार को रुद्रप्रयाग मुख्यालय के समीप रैंतोली के पास बस हाइवे से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसके चलते 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 लोगों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग लाया गया। बाद में इनमें से चार लोगों की मौत हो गई।