आजमगढ़:ठंड को देखते हुए असहाय पीड़ितों तक कंबल पहुंचा रही है अंबिका सेवा संस्थान
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़। मुहम्मदपुर विकासखंड अंतर्गत बिंद्रा बाजार में स्थित अंबिका सेवा संस्थान कार्यालय से और सदस्यों द्वारा लगातार ठंड शुरू होने के पहले दिन से ही कंबल वितरण अभियान शुरू कर दिया गया अब तक संस्था द्वारा 200 से अधिक कंबल वितरित किया जा चुका है मोहम्मदपुर विकासखंड के बिंद्रा बाजार, मोहम्मदपुर,गंभीरपुर, दयालपुर, रानी पुर रजमो, रसूलपुर व जनपद के विभिन्न स्थानों पर भी संस्थान के सदस्यों द्वारा वितरण अभियान चलाया जा रहा है वहीं 500 अधिक गरीब बच्चों को टोपी वितरण का काम भी शुरू हुआ है इस क्रम में संस्था के प्रभारी अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि जन सहयोग से यह कार्य हर वर्ष की बात इस वर्ष भी चलाया जा रहा है लगभग 500 से अधिक परिवारों तक यह कंबल पहुंचाया जाएगा और व आर्थिक रूप से तंग पीड़ितों तक यह अभियान चलेगा जिसमें मुख्य रूप से तमाम सहयोगी अपना सहयोग गोपनीय रूप से प्रदान कर संस्था के कार्य में सहयोग करते हैं वितरण अभियान में पवन अस्थाना, पवन शर्मा, लकी श्रीवास्तव, देवेश उपाध्यक्ष, राहुल पांडे, नीरज मौर्य,संदीप सेठ, इंद्रेश,डॉक्टर एस एन त्रिपाठी, मोहम्मद साकिब,प्रिंस कुमार, सतीश यादव,मनीष मौर्य समेत तमाम सहयोगी कार्य में लगे हुए हैं।