शिक्षक लापता, भागलपुर पक्का पुल पर मिला, बाइक और हेलमेट। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता देवरिया।

 

भागलपुर/ देवरिया। भागलपुर पुलिस चौकी के पास स्थित पक्के पुल से सलेमपुर के एक परिषदीय विद्यालय के शिक्षक लापता। भागलपुर पुल पर बाइक हेलमेट इत्यादि समान मिले हैं। लेकिन शिक्षक का कहीं पता नहीं चला आशंका जताई जा रही है कि शिक्षक कहीं पुल से चलांग न लगा दिया हो या अपनी बाइक, समान इत्यादि को छोड़कर कहीं चला गया हो।

आपको बता दे की भागलपुर स्थित पक्का पुल से सलेमपुर उपनगर वार्ड नंबर 9 के आकाश गुप्ता परिषदीय विद्यालय में शिक्षक हैं। जिनकी बाइक, हेलमेट, चप्पल, मोबाइल, वापस वर्ष इत्यादि समान को लोगों ने पुल देखा और भागलपुर पुलिस चौकी पर इसकी सूचना दी। सूचना बातें ही हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची। उभांव पुलिस को यह सूचना मिलते ही उभांव थाना अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच कर जानकारी इकट्ठा करने लगे। सलेमपुर उपनगर के वार्ड संख्या 9 के रहने वाले आकाश गुप्ता जो की एक परिषदीय विद्यालय में शिक्षक हैं। जिनकी टी वी एस बाइक, हेलमेट चप्पल मोबाइल फोन पैर इत्यादि ब्राह्मण हुआ मईल थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि शिक्षक की बाइक मिली है। शिक्षक की तलाश चल रही है।

Related Articles

Back to top button