प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत चयनित 30 लाभार्थियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत चयनित 30 लाभार्थियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय, देवरिया में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य लाभार्थियों को सूक्ष्म खाद्य उद्योग स्थापित करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने लाभार्थियों को लघु उद्योगों की स्थापना कर आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस योजना से न केवल रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना एवं लघु उद्योगों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। रणजीत यादव, स०उ०नि० द्वारा विभागीय योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, मनीष वर्मा ने लाभार्थियों को उद्योग स्थापना और उसके लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की।
भारतीय उद्योग संघ के राष्ट्रीय सचिव, जेपी जयसवाल ने उद्योग स्थापित करने से संबंधित जोखिम और बैंक लोन के सदुपयोग के बारे में मार्गदर्शन दिया। साथ ही, राकेश कुमार, निदेशक, आरसेटी ने उद्योग से संबंधित वित्तीय प्रबंधन की बारीकियों पर चर्चा की।