विपिन को सहायक कमिश्नर बनते ही क्षेत्र में खुशी की लहर

 

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

गाजीपुर। संघ लोकसेवा आयोग की ईपीएफओ परिक्षा के घोषित परिणाम में 111 वें रैंक पर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के ग्राम -मलिकनाथपुर (बरही)निवासी विपिन कुमार पुत्र निरंजन दास के सहायक कमिश्नर (भविष्य निधि) पर चयन से जिले में हर्ष की लहर व्याप्त है। विपिन कुमार के बड़े भाई भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष, करंडा द्वितीय जिला पंचायत सदस्य तथा राज्य सरकार के सलाहकार (पीएम अजय) शैलेश कुमार राम ने बताया कि विपिन कुमार की इंटर तक की पढ़ाई जिले के विद्यालयों मे ही हुई है।वह बचपन से बहुत परिश्रमी और लग्नशील विद्यार्थी थे। क्षेत्रीय लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।

Related Articles

Back to top button