हरियाणा में सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार ने खर्च किए सात करोड़ रुपये : रणबीर गंगवा

[ad_1]

चंडीगढ़, 2 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा में धुंध की वजह से सड़कों पर होने वाले हादसों को कम करने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच, हरियाणा सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने आईएएनएस से खास बातचीत में सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में जानकारी दी।

पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “हरियाणा में धुंध के चलते होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए 27,000 किलोमीटर की सफेद पट्टी लगाई गई है, जिस पर 7 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके इलावा सड़कों के लिए बेहतर काम करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही प्रदेश में पीने के पानी की समस्या को रजिस्टर करके एक सप्ताह में हल करने का भी निर्देश दिया गया है।”

उन्होंने कहा, “जब भी बजट बनाया जाता है तो मुख्यमंत्री हर वर्ग से सुझाव लेते हैं, ताकि अच्छे सुझावों को बजट में शामिल कर लोगों को सुविधाएं दी जा सके।”

हरियाणा पर तीन लाख करोड़ से अधिक के कर्ज के भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दावे पर रणबीर गंगवा ने भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भूपेंद्र सिंह हुड्डा क्या कहते हैं, यह बात तो वहीं बता सकते हैं। मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि उनको तो सिर्फ विरोध करना है और कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि अलग-अलग गुट है। एक गुट हुड्डा का है तो दूसरा गुट शैलजा का है और तीसरा गुट सुरजेवाला है। यह लोग गुटो में बंटे हुए हैं, जिन्होंने प्रदेश की जनता का विश्वास खो दिया है।”

उन्होंने कहा, “जहां तक किसान आंदोलन की बात है, यह हरियाणा का मुद्दा नहीं है, बल्कि हरियाणा ने तो सारी फसलों को खरीदने का काम किया है। हमारी सरकार एमएसपी पर फसल खरीद रही है और किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजने का काम किया है। इतना ही नहीं, हमारी सरकार ने किसानों को सबसे अधिक मुआवजा भी दिया है। मेरा मानना है कि यह पंजाब का मुद्दा है और वहां की सरकार को किसानों से बात कर मामले को हल करना चाहिए।”

–आईएएनएस

एफएम/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button