घोसी ब्लॉक से मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर 1जून को मतदान करने की अपील।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव।घोसी।मऊ।

घोसी।स्थानीय ब्लाक के परिसर से वृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत राज्य कर्मचारियों को सहायक विकास अदिकारी पंचायत राजेश तिवारी ने खण्ड विकास अधिकारी विवेक सिंह की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर मोटर साईकिल मतदाता जागरूकता जुलूस निकाल कर लोगों को बगैर प्रलोभन या लालच के देश एवं समाजहित में शत प्रतिशत मतदान करने के साथ ही अन्य को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया ।यह जुलूस ब्लाक परिसर से निकलकर तहसील मुख्यालय होते हुए बस स्टेशन ,पकड़ी मोड़, सोमारीडीह, शोधनपुर,फोर लेन होते हुए मझवारा मोड़ के बाद ब्लाक परिसर पहुंच कर समाप्त हुआ।

खण्ड विकास अधिकारी विवेक सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश तिवारी ने कहाकि आप सभी देश व समाजहित में शत प्रतिशत मतदान करें।इसके साथ ही अपने आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। लोगों से अपील किया कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन या लालच में न आये।देश एवं समाजहित में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करें।यदि कोई प्रत्याशी या पार्टी किसी प्रकार का जोर जबरदस्ती करती है तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दें। ऐसे युवा जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया वे अपना नाम मतदाता सूची में निर्धारित प्रारूप को पूर्ण कर दर्ज करा लें ।जिससे लोकतंत्र में अपनी सहभागिता दें सकें। आप सभी भारत के भावी निर्माता है।अपना मत देश हित एवं विकास के लिए करे।बुथों पर जाकर मतदान के साथ ही अन्य को मतदान करने हेतु प्रेषित करें ।इस अवसर पर एडीओ राजेश तिवारी, रामनयन यादव,आशीष,उमेश ,मृत्युंजय,अनूप, जयराम प्रसाद ,तेजप्रताप,अखिलेश कुमार आदि जुलूस में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button