भिवंडी तालुका पुर्णागांव ईलाके में महिला को ब्लैकमेल व धमकी देने वाले पर मामला दर्ज

A case has been registered against a person who blackmailed and threatened a woman in Bhiwandi Taluka Purnagaon area

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी तालुक पुर्णांगांव ईलाके के साईं सूरज सोसाइटी में रहनेवाली एक महिला को जानसे मारने व बदनाम करने तथा उसे डराने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर भिवंडी नारपोली पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।पुर्णागांव ईलाके के साईं सूरज सोसाइटी सेंट्रल पांंइंट होटल के सामने रहने वाली एक नौकरी करने वाली महिला को अपने परिचय भ ब बीएनसीएमसी च उस महिला नें २६ वर्षिय सौरभ सिंह के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन मे मामला दर्ज कराई है।महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया है। कि सौरभ सिंह शादी करना चाहता था। और मैने इन्कार कर दिया। इस बात से नाराज सौरभ सिंह ने ७ अप्रेल २०२५ को जबरन रिस्ता बनाने कहा और धमकी ली की तुहम्हारा विडियो मैं तुम्हारे पति ,ससुर और अन्य परिवार वालों को भेज दूंगा और मारने की धमकी दी । पुलिस ने पीडीत महिला की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मायलै की जांच पुलिस निरिक्षक प्रमोद कुमार कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button