आजमगढ़:सगड़ी संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 55 प्रार्थना पत्र पड़े 14 का हुआ निस्तारण

उपजिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश।

आजमगढ़:सगड़ी संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 55 प्रार्थना पत्र पड़े मौके पर 14 का हुआ निस्तारण उपजिलाधिकारी सगड़ी ने संपूर्ण समाधान दिवस की जनसुनवाई में गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश।जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 10:00 बजे सगड़ी तहसील सभागार में सगड़ी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार की अध्यक्षता में किया गया जिसमें राजस्व विभाग के 35,पुलिस विभाग के 06, विकास विभाग के तीन, पूर्ति विभाग के दो, विद्युत विभाग का तीन व अन्य विभागों के तीन प्रार्थना पत्र पड़े मौके पर 14 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इस दौरान सगड़ी संपूर्ण समाधान दिवस पर मौजूद अधिकारियों को उपजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार ने प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया।वहीं चेतावनी दी कि जनसुनवाई के प्रार्थना पत्रों में किसी भी प्रकार के लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान मुख्य रूप से सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दुबे,नायब तहसीलदार ,खंड विकास अधिकारी अजमतगढ़ जितेंद्र मिश्रा,अनूप शाही,खंड शिक्षा अधिकारी के एन सिंह सहित दर्जनों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button