आजमगढ़:पकड़ा गया छेड़खानी करने का आरोपी,भेजा गया जेल
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:बिलरियागंज थाने की पुलिस ने छेड़खानी करने का आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,गुरुवार को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकयत किया गया कि वादी की पुत्री के साथ अभियुक्त इन्तखाव पुत्र अफ्फान निवासी भावारायपुरपट्टी टण्डन राय थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ने छेड़छाड़ किया व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दिया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 31/2024 धारा 354/506 भादवि0 7/8 पाक्सो एक्ट व 3(1)द, 3(2)(va) SC/ST Act पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। शुक्रवार को वादी मुकदमा ने छेडखानी करने वाले अभियुक्त इन्तेखाव पुत्र अफ्फान निवासी भावारायपुरपट्टी टण्डन राय थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को मौके से पकड़ कर थाना स्थानीय पर सूपूर्द किया। स्थानीय पुलिस ने अभियुक्त को समय करीब 23.10 बजे पुलिस हिरासत में लेकर चालान मा0 न्यायालय किया गया।