प्रधानों के सत्यापन के बिना न दें योजनाओं का लाभ
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
मनियर बलिया। प्रधान संगठन की बैठक शुक्रवार को विकास खंड के डवाकरा हाल में संगठन के ब्लाॅक अध्यक्ष सत्येंद्र पाठक की अध्यक्षता और बीडीओ इरसाद अहमद की मौजूदगी में हुई। बैठक में ग्राम पंचायत की समस्याओं पर चर्चा करते हुए मनरेगा के तहत होने वाले कार्य में प्रधानों व कर्मचारियों द्वारा शिथिलता को लेकर शासन के मंशा के अनुरूप कार्य कराने पर चर्चा की गई। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड, वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन में प्रधानों व सचिवों के सत्यापन के बाद ही समाज कल्याण विभाग व खाद्य एवं रसद विभाग संस्तुति के बाद ही स्वीकृति देने की मांग की गई। ताकि सामूहिक विवाह मामले में हुई धांली की पुनरावृत्ती न हो सकें। इस पर बीडीओ ने अश्वासन दिया कि गांव में पेंशन से संबंधित कैंप लगाकर ही योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया जाएगा। बैठक में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष श्रीराम तिवारी बब्लू, कमलेश सिंह हलचल, अशोक पाठक, रामदेव यादव, शारदा नंद साहनी, सदन यादव, प्रिंस वर्मा, राजेश राजभर, कामाख्या सिंह, मुन्ना राम, देवेंद्र यादव, सोनू यादव, संजय राजभर, अमरेश यादव आदि उपस्थित रहे।