जौनपुर:लालबहादुर पटेल को दुबारा मछलीशहर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई
रिपोर्ट-शमीम
मडियाहू , जौनपुर। अपना दल (एस) पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी द्वारा जौनपुर के मछलीशहर जिला इकाई के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दुबारा लालबहादुर पटेल जी को सौपी गई ।
बताया जाता है कि अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष लालबहादुर पटेल जी के पिछले चार वर्षो के कार्यकाल के दौरान जिले को जिसमें 8 जिला पंचायत, 1 ब्लॉक प्रमुख और मड़ियाहूं विधानसभा से डा आर.के. पटेल जी को विधायक बनाकर एनडीए गठबंधन के तहत मड़ियाहूं सीट पर अपना दल (एस) सिक्का जमाए रखने में कामयाब रहे साथ ही मछलीशहर जिला इकाई के चारों विधानसभाओं में अपना दल (एस) पार्टी के संगठन को मजबूती के साथ खड़ा करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य किया है।