ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर

रिपोर्ट संजय सिंह बलिया

रसड़ा (बलिया) बलिया-मऊ रेलखंड के छितौनी-गढ़िया रेलवे क्रासिंग के बीच शुक्रवार की सुबह इंटरसीटी ट्रेन से गिरकर युवक दीपक कुमार (25) पुत्र मोहन निवासी सुल्तानपुर थाना मनियर गंभीर रूप से घायल हो गए। खून से लतपथ युवक को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां से उसे चिंता जनक स्थिति में मऊ के लिए तथा वहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार युवक इंटरसीटी ट्रेन से मऊ जा रहा था कि अचानक ट्रेन से गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आने से वह बेहोश हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 नम्बर की पुलिस ने उसे रसड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे रेफर कर दिया गया।जिसका इलाज वाराणसी में ट्रामा सेन्टर में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button