आजमगढ़:एसडीएम-तहसीलदार के नेतृत्व में निकली राष्ट्रीय मतदाता जागरूक रैली
सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट
आजमगढ़:तहसील मेहनगर क्षेत्र में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ दिलाई गई। चंद्रावती महिला डिग्री कॉलेज से होते हुए मेंहनगर कस्बे की चौक चौराहो पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें छात्र-छात्राओं की पोस्टर, रंगोली,गीत,नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता हुईं, तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी रामानुज शुक्ला ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई।वहीं उप जिलाधिकारी रामानुज शुक्ला ने चंद्रावती महिला डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई,उप जिलाधिकारी ने कहा कि अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष और बिना किसी दबाव अथवा प्रलोभन के अपनी इच्छा अनुसार कर जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए। यूपी जिलाधिकारी ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची मे जोड़ने की अपील की गई,
मेंहनगर के तहसीलदार प्रभात राय ने तमाम वोटरों से अपील करते हुए कहा कि वे जरूर अपने मताधिकार का उपयोग आने वाले चुनावों में करें। एक वोट देश का भविष्य बदल सकता है।