तीसरे T20-लीग मैंच संरक्षा विभाग ने 08 विकेट से एवं चौथा मैच विद्युत (सामान्य) विभाग ने चार विकेट से मैच जीता। विनय मिश्र, जिला संवाददाता। देवरिया
Deoria. Under the direction of Mr. Vineet Kumar Srivastava, Divisional Railway Manager, under the joint auspices of Divisional Sports Association and Recreation Institute, Varanasi, an inter-divisional T 20 cricket tournament was organized on the lines of international league matches with colorful clothes and white balls at Lahartara of North Eastern Railway. In this order today on 19 November 2024 the first innings match of the inter-departmental T-20 cricket competition was played between Defense and Medical Departments and the fourth match was played today between Engineering and Electrical Generals in the second innings. gone Defense department's team May scored 89 runs for the loss of two wickets in 8.2 overs and Vidyut General's team won the match by four wickets by scoring 155 for six wickets in 19.2 overs thanks to the brilliant batting of Anil Yadav.
देवरिया।मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में मंडल क्रीड़ा संघ एवं मनोरंजन संस्थान, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर विभागीय T 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय लीग मैचों की तर्ज पर रंगीन कपड़ों एवं सफेद गेंद के साथ लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में किया जा रहा है ।इसी क्रम में आज दिनांक 19 नवम्बर 2024 को अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम पाली का मैच संरक्षा और चिकित्सा विभाग के बीच एवं चौथा मैच आज दूसरी पाली में इंजीनियरिंग और विद्युत सामान्य के बीच में खेला गया । संरक्षा विभाग की टीम मे ने 8.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर 8 विकेट से तथा विद्युत सामान्य की टीम ने अनिल यादव की शानदार बैटिंग की बदौलत 19.2 ओवर में छह विकेट पर 155 बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया ।
प्रथम पाली के मैच में चिकित्सा विभाग में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया चिकित्सा की पूरी टीम 18.2 ओवर में 86 रन बनाकर आउट हो गई । संरक्षा विभाग की तरफ से वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बालेंद्र पाल ने शानदार बोलिंग करते हुए 3.2 ओवर में 13 रन देकर चिकित्सा विभाग के पांच विकेट लिए एडीएसओश्री अभिषेक कुमार और नित्यानंद को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ । 87 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए संरक्षा विभाग की टीम मे ने 8.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया और दो अंक प्राप्त किया । संरक्षा विभाग की टीम की तरफ से अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा ने 24 बॉल पर 12 रन असलम ने 11 बॉल पर 29 रन चार चौके और दो छक्कों की मदद से तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल ने 13 बाल पर चार चौकों की मदद से 19 रन बनाए । 13 बाल पर 19 रन बनाने वाले और शानदार बोलिंग कर पांच विकेट लेने वाले वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल को अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा श्री रोशन लाल यादव ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया ।
प्रतियोगिता का चौथा मैच आज दूसरी पाली में इंजीनियरिंग और विद्युत सामान्य के बीच में खेला गया । इंजीनियरिंग विभाग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाएं ।इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से सुभाष ने 51 गेद पर 7 चौके और छह छक्के की मदद से शानदार 89 बनाए तथा अजीत तिवारी ने 23 बॉल पर एक चौके की मदद से 15 रन बनाएं । विद्युत विभाग की तरफ से रमेश ने चार ओवर में 27 रन देकर के दो विकेट, करण ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए भगवान तथा रोशन को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ ।155 रनों के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत सामान्य की टीम ने अनिल यादव की शानदार बैटिंग की बदौलत 19.2 ओवर में छह विकेट पर 155 बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया । अनिल यादव ने 47 बॉल पर 9 चौके और चार छक्के की मदद से 75 रन बनाएं अनिल के अतिरिक्त भगवान यादव ने भी 23 बॉल पर एक छक्के और चौके की मदद से 26 रनों का योगदान दिया प्रवीण कुमार ने 15 बॉल पर 14 रन बनाए । इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से सुभाष ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए अखिलेश, , सुंदर और ऋषभ को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ ।75 रनों की शानदार इनिंग खेलने वाले अनिल यादव को पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी श्री राकेश गुप्ता के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया ।
अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कल कार्मिक और विद्युत टीआरडी के बीच इस टूर्नामेंट का पांचवां मैच खेला जाएगा ।