आजमगढ़ में आज होगा ऑल यूपी डे नाइट टूर्नामेंट तैयारी पूरी,वाराणसी DLW सहित यूपी की आठ टीमें में दिखाएंगे दम खम
आजमगढ़ जिले के विकासखंड मुहम्मदपुर क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में ऑल यूपी वॉलीबॉल टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी हो चुकी है आज दिन सोमवार को वाराणसी dlw गाजीपुर हॉस्टल इलाहाबाद हास्टल सहित प्रदेश की आठ टीमें मखदुमपुर गांव मे भाग लेंगी, टूर्नामेंट के कमेटी राशिद सुब्हान,शकील मोहम्मद ,अरशद आदिल खान ,मोहम्मद रफी उर्फ गुड्डू प्रधान, मोहम्मद मोअज्जम का कहना है कि ऑल यूपी वालीबाल की तैयारी पूरी हो चुकी हैं,यह आयोजन शानदार तरीके से किया गया है,आज दोपहर 12:00 बजे से डे नाईट टूर्नामेंट उद्घाटन होगा उद्घाटन अली हफीज के द्वारा किया जाएगा, समापन वसीम अहमद विषहमी के द्वारा किया जाएगा, मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, शकील सेठ, नेशनल इंडस्टरीज के मालिक अब्दुल्लाह शेख , बॉम्बे अलमीरा के मालिक अहमद रजा से शेख,मोहम्मद कलीम एग्रो, साजिद खान आदि रहेंगे