भदोही:जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भदोही द्वारा विकास भवन में चला जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम

रिपोर्ट: असरफ संजरी

भदोही। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में ,जनसामान्य को आपदाओं से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भदोही के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल/डिग्री कॉलेज एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आपदा जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 12 मार्च, 2024 से प्रारम्भ हुआ जनजागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आज 14 मार्च को पूर्ण हुआ । प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आज दिनांक 14 मार्च को डीघ एवं भदोही ब्लाक से समस्त आशाबहू को मास्टर ट्रेनरों द्वारा आपदा संबंधित जानकारी, आपदा प्रबंधन चक्र, भारत में आपदा प्रबंधन का तंत्र, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, आकाशीय विद्युत, डूबना, अग्निकांड,बाढ़, शीतलहर, लू सर्पदंश, आधी तूफान, भूकम्प, ओलावृष्टि आदि विभिन्न आपदाओं के समय में क्या करें क्या ना करें के बारे में समस्त आशाबहू को प्रशिक्षण प्रदान किया गया । उसके बाद स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टरों द्वारा आपदा के समय व्यक्ति को कैसे प्राथमिक उपचार दिया जाता है और सीoपीoआरo आदि के बारे में जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग के द्वारा विभिन्न प्रकार की आग से होने वाली आपदाओं के बारे में और उस पर काबू करने के लिए क्या करें क्या ना करें के बारे में बताया साथ ही सिलेंडर की आग को घरेलू नुस्खे से कैसे बुझाए जा सकता है इसके बारे में भी जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) भदोही द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम के महत्व एवं जनपद में घटित आपदाओं से से जन-धन हानि को किस प्रकार जागरूकता के माध्यम से न्यून किया जा सकता है इस पर विशेष बल दिया, स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक डा०अजीत पाठक, डा० स्वपनिल सिंह, अग्नि शमन विभाग से ट्रेनर व अन्य मास्टर के रूप में डा० पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, अलका दुबे एवं आपदा विशेषज्ञ अरशी खान उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button