शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) विभाग क्र.-६ विभागप्रमुख पद पर डॉ. महेश पेडणेकर की नियुक्ति

रिपोर्ट:अजय उपाध्याय
कुर्ला के कट्टर शिवसैनिक डाक्टर महेश पेडणेकर को शिवसेना(उद्धव बाळासाहेब ठाकरे)का कुर्ला कालिना मतदार संघ विभाग-६ के विभागप्रमुख बनाये जाने से क्षेत्र में रहने वाले शिवसैनिको पदाधिकारियो सहित स्थानीय लोगो मे खुशी व्यक्त की जा रही है बता दे की डाक्टर महेश पेडणेकर विभिन्न – विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है जिसके माध्यम से वे आये दिन सामाजिक कार्यो को करते आ रहे है उनके द्वारा कोरोना महामारी मे शिवभोजन थाली के माध्यम से निःशुल्क भोजन सभी असहाय लाचार ,गरीब व स्थानिक रहिवासियो को मुफ्त मे वितरण किया जा रहा है ।
डा. महेश पेडणेकर की नियुक्ति स्वयं शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव बाळासाहेब ठाकरे के हाथो से हुआ और नियुक्ती पत्र भी दिया गया ,साथ ही पक्षप्रमुख ने शुभकामनाएं भी दी इस अवसर पर कुर्ला कालिना मतदार कार्यक्षेत्र के आमदार संजय पोतनीस उपस्थित थे,पेडणेकर ने नियुक्ति पत्र स्वीकार करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि आगामी महानगरपालिका चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए मैं क्षेत्र मे सभी जगहों पर शिवसेना को और भी मजबूत करने का कार्य करूँगा जिससे चुनावी मैदान में हम भी किसी से कम नहीं यह करके दिखाना है।उक्त खबर के माध्यम से प्रभाग -१७० कुरेश नगर के उपशाखा प्रमुख असलम कुरेशी ने उन्हे ढेरो शुभकामना व आगे के कार्य के लिये बधाई दी है।



