Azamgarh :अवैध असलहा व कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
अवैध असलहा व कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक- 01.11.24 को उ0नि0 धीरेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान एक आरोपी 1.कमलेश पुत्र साधू निवासी नौबरार त्रिपुरारपुर आइमा थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष को एक अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 03 अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा के साथ समय 01.50 बजे बजे घटनास्थल नौबरार त्रिपुरारपुर आयमा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना महराजगंज पर मु0अ0सं0 419/24 धारा 3/25 A. ACTपंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।