आजमगढ़:तिरंगा यात्रा धूमधाम से संपन्न
Azamgarh news:Tiranga Yatra concluded with pomp
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार (आजमगढ़), मोहम्मदपुर ब्लॉक — आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जाफरपुर बाजार स्थित भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यालय से मंगलवार सुबह 11:00 बजे भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विद्यालय के छात्र-छात्राएं और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
यात्रा का शुभारंभ और मार्ग
मंडल अध्यक्ष जय श्री चौहान के नेतृत्व में, मुख्य अतिथि तिजाराम तथा विशिष्ट अतिथि प्रशांत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सदस्यगण विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ हाथों में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक यात्रा में शामिल हुए। यात्रा जाफरपुर बाजार से होते हुए कतरा गांव तक पहुंची और वहां जनसंपर्क व राष्ट्रभक्ति का संदेश देते हुए पुनः मंडल कार्यालय पर आकर संपन्न हुई।
देशभक्ति का उल्लास
पूरी यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् और हर घर तिरंगा के गगनभेदी नारों से माहौल गुंजायमान रहा। बच्चों और युवाओं में विशेष जोश देखने को मिला, वहीं ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रानीपुर रजमो जय श्री चौहान, मुख्य अतिथि तिजाराम, विशिष्ट अतिथि मंजू चौहान (क्षेत्रीय मंत्री, गोरखपुर), आलोक सिंह (पूर्व मंडल अध्यक्ष), अरविंद सिंह, हरेंद्र चौहान, सुधीर राम, राजेश सिंह, रूपेश सिंह, डॉ. राजेंद्र चौहान, संतोष सैनी, अजय सिंह, जितेंद्र सरोज, पंकज चौरसिया, सत्येंद्र प्रकाश सिंह, प्रमिला यादव, चंद्रदेव यादव, रामानंद यादव, शीला देवी, पंकज कुमार सहित क्षेत्र के समस्त भूतपूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन पर वक्ताओं ने आजादी के महत्त्व और तिरंगे के सम्मान पर जोर देते हुए नागरिकों से हर घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया।