बिहार : जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का तंज, 'मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विपक्ष की राजनीति को छूतक लग गया'

[ad_1]

पटना, 27 फरवरी (आईएएनएस)। चुनावी राज्य बिहार में बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। एनडीए शासित प्रदेश में अब जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के 13 और भाजपा के 21 मंत्री हो गए हैं। विपक्ष भाजपा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर हावी होने के आरोप लगा रहा है। इस पर पलटवार करते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने गुरुवार को कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विपक्ष की राजनीति को छूतक लग गया है।

नीरज कुमार ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार से विपक्ष की राजनीति को छूतक लग गया है; यह स्वाभाविक है। अब भी गठबंधन के नेता नीतीश कुमार ही हैं। भाजपा के कोटे का स्थान पहले से खाली था, संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत बिहार में 36 मंत्री बनने थे, यह संख्या अब पूरी हो गई है। मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया पूर्व से ही निर्धारित थी। ऐसे में इसमें किसी के उदय या समाप्त होने की बात नहीं है। नीतीश कुमार को कोई समाप्त नहीं कर सकता।”

जदयू प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा, “24 नवंबर 2005 से लगातार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) राजनीति में दंडवत कर रहा है। जब पिता जी (लालू यादव) दंडवत किए, तो उससे नीतीश कुमार खत्म नहीं हुए। अब पुत्र (तेजस्वी यादव) आए हैं। बिहार में नीतीश कुमार के खत्म होने की कोई संभावना नहीं है। जनता हमारे साथ है। गठबंधन के घटक दल नारा लगा रहे हैं कि ’25 से 30, फिर से नीतीश’।”

विश्व बैंक के भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताने और दुनिया भर के निवेशकों को भारत में निवेश की सलाह पर नीरज कुमार ने कहा, “दुनिया में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती से उभर रही है। हमारा भू-भाग बड़ा है। वैश्वीकरण के इस दौर में मानव विकास सूचकांक को बेहतर बनाना हमारे लिए चुनौती है। निश्चित रूप से देश के अंदर निवेश की संभावना है। विश्व बैंक जिन शर्तों पर देश को अपनी सुविधा प्रदान करता है, उसमें हमारी साख बरकरार है। ऐसे में स्वाभाविक है कि विश्व बैंक हमारे सहायतार्थ खड़ा होगा।”

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button