दिल्ली की जनता ने राष्ट्रीयता के कुंभ में किया स्नान : रविंद्र जायसवाल

[ad_1]

वाराणसी, 8 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दिल्ली में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज पूरी दिल्ली ने राष्ट्रीयता के कुंभ में स्नान किया है। दिल्ली के लोगों ने राष्ट्रीयता के कुंभ में डुबकी लगाकर भाजपा का साथ दिया है।

उन्होंने कहा कि यह मौका है कि दिल्ली के लोगों को बधाई दी जाए, क्योंकि इतने सालों के बाद भाजपा का ‘कमल’ खिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राष्ट्र के विकास और उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर ही इस बार दिल्ली के लोगों ने राष्ट्रीयता के कुंभ में स्नान किया है।

इस बीच, रव‍िंंद्र जायसवाल ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि आखिर कब तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को ठगने का काम करेंगे। आखिर कब तक? अरविंद केजरीवाल ने काफी लंबे समय तक दिल्ली की जनता को गुमराह कर परेशान किया है, जिसे अब वहां के लोग स्वीकार करने के मूड में नहीं हैं। लिहाजा, इन्हीं सब स्थितियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार को वहां के लोगों ने बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया।

उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने राष्ट्रवाद का साथ दिया है। दिल्ली की जनता ने राष्ट्रवाद का साथ देकर भाजपा के साथ खड़े होने के अपने संकल्प को दोहराने का काम किया है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमटकर रह गई। उधर, कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है।

दिल्ली में अपने प्रदर्शन से भाजपा के खेमे में खुशी का माहौल है। पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं और वो इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली को दे रहे हैं।

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button