अमरावती:परतवाड़ा में पकड़ी गई तेंदुए की खाल की तस्करी चार गिरफ्तार
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अमरावती/परतवाड़ा –
परतवाड़ा शहर के गोविंद लॉज में कुछ लोग वन्य प्राणी का चमड़ा (खाल) लेकर आए हैं तथा कहां पर वक्त चंडी की खरीदी बिक्री का सौदा चल रहा है ऐसी गुप्त सूचना मिलते ही वन विभाग के दल ने वक्त लॉज पर छापा मारा जहां से तेंदूए की चमड़ी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसे फॉरसिक लैब में जांच हेतु चेक किया गया मिली जानकारी के मुताबिक निर्देशालय को परतवाड़ा में तेंदुआ खाल तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, गुप्त सूचना के आधार में वन विभाग परिक्षेत्र के दल को अवगत करवाया गया था इसके पश्चात दोनों माधको के संयुक्त पदक ने परतवाड़ा के अगोविंदा लॉज में छापा मारा जहां से तेंदूए की खाल के साथ भुला कुना बेडरा, 27 वर्ष पालसपाढ कोटामल जिला बौध उड़ीसा, दूसरा आरोपी चंद्रमणि नारापयण बेडरा वय 27 वर्ष, जिला बौध उड़ीसा, तथा अशोक दादू जी मोढे, 55 वर्ष गोवर्धन विहार कांडली परतवाड़ा को गिरफ्तार किया गया शाम की गई इस कार्यवाही के बाद पांचो आरोपियों को 15 जनवरी तक वन विभाग द्वारा कास्टडी में रखने का आदेश जारी हुआ, यह कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक ज्योति बेनर्जी, उपवन संरक्षक अमित कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में वन संरक्षक प्रशांत भुवारे वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश बाल्के वनपाल पी उमक, वनरक्षक पी आर अलोकार, सहित वन विभाग अधिकारी व कर्मचारियों के दल ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।