जमीन से उखाड़ ले गये सीमेंट का पांवा व तार ,सरिया मुकदमा दर्ज

Cement slabs, wires and iron rods were uprooted from the ground Case filed

अहरौला/आजमगढ़ :थाना क्षेत्र के जुनारदारपट्टी गांव निवासी सुमित उपाध्याय पुत्र शंभू ने अहरौला थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। सुमित उपाध्याय के अनुसार विवादित आबादी की जमीन पर पंचायत के बाद एक सप्ताह पहले सीमेंट का एक दर्जन से अधिक पावा लगा कर कंटीला तार से घेरा गया था उसमें निर्माण कार्य के लिए तीन कुंतल सरिया रखा गया था शुक्रवार की रात पावा,कंटीला तार व सरिया वहां से चोरी कर लिया गया विपक्षी ने अपनी ईंट बिछाकर पशुओं को बांध कर नाद भी रख दिया सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सुमित उपाध्याय की तहरीर पर पुलिस ने रामविनय गौड़,आकाश, अखिलेश गौड़,सरोज, सपना, लक्ष्मी गौड़, चन्द्रकला पर संबोधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button