आजमगढ़:ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,कामिनी गौड़ ने 100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड
रिपोर्ट: राहुल पांडे
ठेकमा /आजमगढ़।ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ठेकमा ब्लॉक के जनता इंटर कालेज बिजौली के मैदान पर आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष बृजेश राय एवं अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह रहे।कार्यक्रम के संयोजक बी ओ देवेश कुमार मिश्र रहे। खेलकूद प्रतियोगिता के रेफरी एवं निर्णायक रामफल यादव , अरविन्द कुमार यादव,पंकज कन्नौजिया ,मनीष कुमार गुप्ता रहे।सब जूनियर ,जूनियर ,सीनियर वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में ग्रामीण बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।एथलेटिक्स,कबड्डी,वॉलीबॉल, कुश्ती,ऊंची कूद,लम्बी कूद,जेवलिन थ्रो शॉटपुट की प्रतियोगिता आयोजित की गई । सब जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में कामिनी गौड़ ने गोल्ड मेडल जीता,जूनियर वर्ग में नंदिनी गुप्ता ने गोल्ड जीता,लंबी कूद में साक्षी यादव ने गोल्ड,रिया सिल्वर,सीनियर वर्ग में वालीबाल में ठेकमा की टीम गोल्ड ,जमुआवां की टीम ने सिल्वर जीता,मदनपुर के शिवमन मौर्य ने 800 मीटर,1500 मीटर, शॉटपुट में गोल्ड जीता, तम्मरपुर की नन्दिनी गुप्ता ने कुश्ती ,लंबी कूद , कबड्डी में गोल्ड जीता।हीना सरोज ,सुषमा,रंजीत यादव,आकाश यादव, रोजी बानो,अंशिका, अंकिता,विकाश,निशा यादव,सहित अन्य प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में पुरस्कार जीता। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।बी ओ देवेश कुमार मिश्र द्वारा रेफरी रामफल यादव ,मनीष कुमार गुप्ता अरविंद यादव एवं पंकज कन्नौजिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।