आजमगढ़:राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के जन जागृति कार्यक्रमों का आयोजन

आजमगढ़ — राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के जन जागृति कार्यक्रमों के अंतर्गत, सामाजिक वानिकी प्रभाग आजमगढ़ एवं जिला गंगा समिति, आजमगढ़ के तत्वाधान में सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर, आजमगढ़ में, विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों को संबोधित करने से हुई। सुदर्शन यादव वरिष्ठ अध्यापक द्वारा छात्र-छात्राओं को नमामि गंगे परियोजना से अवगत कराया गया एवं विस्तार से इसके प्रयासों एवं सकारात्मक परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। तदोपरांत सभी विद्यार्थियों को गंगा शपथ दिलाई गई।
गंगा कथा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को “गंगा की प्राकृतिक धरोहर“ विषय पर शॉर्ट फिल्म दिखाई गयी। इन शॉर्ट फिल्मों को एनएमसीजी (राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) एवं The Indian National Trust for Art and Cultural Heritage के संयुक्त प्रयास से निर्मित किया गया है। साथ ही प्रमोद कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को नदियों में पाई जाने वाली जैव विविधता के बारे में शिक्षित किया गया।ज्ञान गंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियो ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिसमें अधिकतम अंक पाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार दिया गया।
इसके अतरिक्त विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय, “मेरी गंगा… मेरे रंगों से…“ था। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए नदी एवं उसके पर्यावरण, घाट, प्रदूषण एवं स्वच्छता जैसे अनेक दृश्यों को रंगों के माध्यम से कोरे कागज़ पर उकेरा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रशाशन की तरफ से विधान त्रिपाठी, प्रधानाचार्य कुमुद चतुर्वेदी, वरिष्ठ अध्यापिका, कृष्णा मोहन यादव, अध्यापक, अनिल यादव, अध्यापक, एवं वन विभाग की तरफ से डा० अमित यादव, पर्यावरण मंत्रालय, प्रमोद कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, जहानागंज तथा प्रखर त्रिपाठी, जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति, आजमगढ़ उपस्थित रहे।कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहायता देने के लिए प्रभागीय निदेशक एवं सभी वन कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button