आजमगढ़ में मेकअप करते वक्त दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा, घरवालों के पैरों तले से खिसक गई जमीन,जाने पूरा मामला
यूपी के आजमगढ़ जिले में बारात पहुंचने से पहले ही एक दुल्हन के साथ ऐसी घटना हो गई कि परिवार के पैरों तले से जमीन ही खिसक गई। दुल्हन के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है,दरअसल, मामला आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र का है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के गड़ौरा मझौरा गांव में शादी के दौरान दुल्हन को सजाने के लिए घर पर आई ब्यूटी पार्लर संचालिका पर आरोप है कि वह दुल्हन के तीन लाख से अधिक रुपए के जेवर चुराकर फरार हो गई है,इस मामले में दुल्हन के परिवार वालों द्वारा ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले को जिसने भी सुना वह हैरान रह गया। परिवार के लोगों का कहना है कि दुल्हन को सजाने के लिए आने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका ऐसा कर सकती थीं, इसका अंदाजा नहीं था।रिपोर्ट की मानें तो आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत गड़ौरा मझौरा गांव रहने वाले अनिरुद्ध राय के घर पर 28 मई को शादी थी। शादी के दिन घर पर ही दुल्हन को सजाने के लिए ब्यूटी पार्लर से ब्यूटीशियन को बुलाया गया था,शिल्पा शर्मा और सिंटू यादव दुल्हन की मेकअप करने के लिए पहुंची थी। दुल्हन के कमरे में ही दोनों द्वारा दुल्हन की मेकअप की जाने लगी। आरोप है कि दुल्हन के गहने, मांग टीका आदि अनिरुद्ध राय की पत्नी करुणा राय ने उसी कमरे में बेड पर रखे थे।दुल्हन का मेकअप करने के बाद ब्यूटीशियन द्वारा दुल्हन को मुंह धोने के लिए बाहर भेजा गया। दुल्हन मुंह धोने के लिए कमरे से बाहर गई इस दौरान कमरे में मौजूद ब्यूटीशियन ने झोले में रखे जेवर गायब कर दिए,उसके बाद दुल्हन जब मुंह धूल कर वापस लौटी तो ब्यूटीशियन कमरे से बाहर निकल गई थी। सजने सवरने के चक्कर में दूल्हन ने ध्यान नहीं दिया, इसी बीच ब्यूटीशियन वहां से चली गई। थोड़ी देर बाद जब दुल्हन के लिए खरीदे गए जेवर की खोजबीन हुई तो झोला नहीं मिला,परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन किया लेकिन जेवर न मिलने के बाद उन लोगों को ब्यूटीशियन के ऊपर शक हुआ। दुल्हन के परिजनों का कहना है कि तीन लाख सत्तर हजार रुपए के जेवर चोरी हुए हैं। फिलहाल परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है,After a while, when the jewelery bought for the bride was searched, the bag was not found, the family members searched a lot but after not finding the jewelery, they suspected the beautician. The bride’s relatives said jewelery worth Rs 370,000 was stolen. At present, Jiyanpur police are investigating the case on the basis of the complaint filed by the relatives.