श्री कृष्ण जन्म कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु । वेदाचार्य गंगाधर शुक्ल

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

सलेमपुर देवरिया सलेमपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिश्रौली में चल रहे भागवत कथा के चौथे दिन सोहनाग धाम से पधारे हुए, वेद आचार्य गंगाधर शुक्ला ने भावना अवतार एवं भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की कथा सुनाते हुए कहा कि जब भगवान श्री कृष्ण को कंस के कारागार में अवतार लेना था तो उन्होंने सबसे पहले वासुदेव और देवकी को अपना चतुर्भुज रूप दिखाया और कहां की मां चिंता ना करो अब मैं आ गया हूं । भगवान कृष्ण बालक बनकर देवकी की गोद में बैठ गए भगवान के आते ही द्वारपाल गहरी निद्रा में सो गए और जेल के सारे फाटक खुल गए वासुदेव ने भगवान कृष्ण को सूप में रखकर उनकी प्राण रक्षा के लिए यमुना पार कर नंद बाबा के घर भगवान कृष्ण को पहुंचा दिया और वहां से कन्या को लेकर पुनः लौट आए यहां आने के बाद जेल के सारे दरवाजे बंद हो गए वासुदेव और देवकी के हाथों में हथकड़ियां लग गई इसी बीच कन्या जोर-जोर से रोने लगी जिसकी आवाज सुनकर पहरेदार जग गए और इसकी सूचना उन्होंने कंस को दे दी कंस प्रतीक्षा कर रहा था कि देवकी के गर्भ से आठवीं संतान पुत्र होगा जो आकाशवाणी के अनुसार मेरा वध करेगा लेकिन कन्या को देखकर वह निश्चित हो गया और कन्या को उठाकर पृथ्वी पर पटक दिया कन्या हाथ से छूटकर आकाश मार्ग होते हुए विंध्याचल में अपना स्थान बनाया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर श्रोताओं में काफी खुशी का माहौल छा गया मंगल गीत होने लगे कथा के अंत में भगवान कृष्ण की भव्य आरती उतारी गई । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अनिरुद्ध, मिश्रा वीरेंद्र मिश्र, विमला मिश्रा, शशि कला ,जितेंद्र मिश्रा, सावित्री मिश्रा, धीरेंद्र मिश्रा,निर्मला मिश्रा, पशुपतिनाथ मिश्रा, वाचस्पति मिश्र, संजीव कुमार, राजीव मिश्रा, मनीष मिश्रा, संदीप मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, रुचि मिश्रा, प्रवीण कुमार मिश्रा ,श्रीमती प्रियंका मिश्रा, दीपांकर मिश्र, ऋषिकेश मिश्रा, कार्तिकेय ,शुभंकर, शुभम, शिवा, सुधा, शशि ,सीमा ,आशा, संध्या ,जिशु, गौरी, परथु, एवं आश्रम के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज प्रेम शंकर पाठक अरविंद कुमार पांडे जिला पंचायत सदस्य अखिलेश शुक्ला नारायण शुक्ला, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button