आजमगढ़:लेखपाल ने गरीब परिवार को कंबल वितरित किए,कहां सक्षम लोग मदद के लिए आगे आए
रिपोर्ट:राधेश्याम
मुहम्मदपुर/आजमगढ़:तहसील मेहनगर लेखापाल ने गरीबों में कंबल बांटकर ठंड से राहत देने का प्रयास किया। शनिवार को ग्राम पंचायत शिवराजपुर में आयोजित कंबल वितरण में मेहनगर तहसील के लेखपाल सुनील यादव ने गरीबों में एक दर्जन कंबल वितरण किया गया। इसको लेकर तहसीलदार प्रभात राय ने बताया तहसील प्रशासन द्वारा अब तक 300 से अधिक कंबलों का वितरण किया जा चुका है।सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ग्राम पंचायत, शिवराजपुर, तहसील,मेहनगर में लेखपाल, सुनील कुमार यादव द्वारा ग्राम पंचायत,में अत्यंत गरीब लाभार्थि अंजू पत्नी रामकेर उषा पत्नी शिवप्रसाद कुमारी पत्नी शिवजोर नसीम पुत्र मेहंदी हसन, अंसार पुत्र अब्दुल हई मुस्ताक अहमद,पुत्र मोहम्मद शरीफ को कम्बल वितरण किया गया l मौके पर , भाजपा मंडल अध्यक्ष,शकील उर्फ रहमतुल्लाह, सुरेंद्र कुमार, ग्राम रोजगार सेवक, राधेश्याम , गुड्डू, सफरोज, नेहाल, मुसीर, सुफियान,आदि लोग मौजूद रहे l