Azamgarh :चोरी की मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार
चोरी की मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक सभापति सिंह पुत्र स्व गुलाब सिंह नि0ग्राम देउपुर कमालपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ ने थाना जीयनपुर पर लिखित तहरीर दी कि मै परमहस इं0का0देवपुर हनुमाननगर आजमगढ व श्री परमहंस वालिका इं0का0देवपुर हनुमाननगर का प्रबन्धक हूँ मेरे इं0का0में जितेन्द्र सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह ग्राम सरवसपुर मऊ चौकीदार के पद पर कार्यरत हैँ चौकीदार की ड्यूटी रात 8.00 वजे से सुबह 6 वजे तक रहती है इनकी पाँच मोबाइल बारी-बारी से दिनांक 12.03.2025 को आप के थाने में दर्ज है इस प्रकार 8 दिन 10 दिन के अन्तर पर सारी मोबाइल चोरी हो गयी आखिरी मोबाइल दिनांक 3-4 मई 2025 की रात में समय 12.48 मिनट पर चोरी हुई । सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के अनुसार चोर अमरेश पुत्र गुड्डू ग्राम देवपुर कमालपुर थाना जीयनपुर आजमगढ को पकडा गया है जिससे चार मोबाइल प्राप्त कर ली गयी एक मोबाइल बताने के अनुसार किसी व्यक्ति को इमिलिया में बेचा है के सम्बन्ध मे सम्बन्ध मे प्राप्त हुआ कि दाखिला तहरीर/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 165/2025 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बनाम अमरेश पुत्र गुड्डू ग्राम देवपुर कमालपुर थाना जीयनपुर आजमगढ जिसकी विवेचना उ0नि0 हरिश शुक्ला द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
दिनांक 06.05.2025 को उ0नि0 हरिष शुक्ला , सभापति सिंह पुत्र स्व गुलाब सिंह नि0ग्राम देउपुर कमालपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ प्रबंधक परमहस इं0का0देवपुर हनुमाननगर आजमगढ व श्री परमहंस वालिका इं0का0 देवपुर हनुमाननगर जीयनपुर आजमगढ़ मय हमराह द्वारा अभियुक्त अमरेश पुत्र गुड्डू ग्राम देवपुर कमालपुर थाना जीयनपुर आजमगढ मय 04 अदद एन्ड्राइड मोबाइल जिसमें 03 अदद SAMSUNG के व 01 अदद VIVO मय एक अदद पेन्ड्राइव व सीसीटीवी फुटेज के उपस्थित थाना हाजा आये एंव एक अदद प्रार्थना पत्र दिये प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 165/2025 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बनाम अमरेश पुत्र गुड्डू ग्राम देवपुर कमालपुर थाना जीयनपुर आजमगढ पंजीकृत किया गया व संतरी पहरा की देख-रेख मे उ0नि0हरिश कुमार शुक्ला द्वारा नियमानुसार बरामदगी की फर्द तैयार की गयी व समय 14.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।