आजमगढ़:वयोवृद्ध संत का निधन
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्राबाजार/आजमगढ़:शिव नारायणी पंत के महान संत कहे जाने वाले बायोवृद्ध संत जय श्री राम पुत्र जय मंगल उम्र 90 वर्ष का लंबी बीमारी से आज मंगलवार के दिन सुबह लगभग 3:00 बजे उनके निवास स्थान अनोरा गांव थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ में निधन हो गया।जानकारी के अनुसार शिवनारायण पंत के महान संत माने जाने वाले जय श्री राम का भक्ति में काफी दिनों से लीन रहे जिले के अलावा अन्य जिलों में संत समागम एवं भक्तों को ज्ञान प्रचार करते थे उनका भगवान के प्रति अटूट रिश्ता था हमेशा जनसेवा ,सच्ची वाणी, भगवान के प्रति सच्ची आस्था रखने का संदेश दिया करते थे जिनका आज सुबह 3:00 बजे जैसे ही उनके निधन की सूचना संत जनों को मिली शोक की लहर दौड़ गई उनके अंतिम संस्कार में क्षेत्र जिला तथा अन्य जिलों से संत महन्त गांव रिश्तेदार सहित हजारों की संख्या में लोग शरीक हुए। महंत जय श्री राम के दो पुत्र राम जीआवन, मनोज कुमार पुत्री प्रभावती और धनवती हैं अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ गए इस मौके पर आजमगढ़, जौनपुर, मऊ, बलिया, बस्ती आदि जिलों से काफी संत महंत उपस्थित रहे