आजमगढ़:जामा मस्जिद में काली पट्टी बांधकर अदा की गई जुम्मे की नमाज़
Azamgarh: Jumme ki namaz was offered by tying black bands in Jama Masjid
आजमगढ़:कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। जहां एक तरह हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया तो वही मस्जिदों में जुम्मे की नमाज़ अदा करने पहुंचे मुसलमान भाइयों ने भी काली पट्टी बांधकर इस टेरर अटैक का विरोध जताया। गौरतलब है कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में जामा मस्जिद पर नासिर खान के नेतृत्व में मुसलमान भाइयों ने भी काली पट्टी बांधकर पहलगाम आतंकी हमले का पुरजोर विरोध करते हुए जुम्मे की नमाज़ अदा की। वही शहीदों के आत्मा की शांति के लिए अल्लाह ताला से दुवा भी मांगी है। डॉक्टर ताहा खान ने कहा कि पूलनावा हमले के बाद जिस तरह से पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। ठीक उसी तरह से सरकार से हम मांग करते इस बार भी सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया जाए। इस दौरान सलमान सलीम, डॉ यूसुफ खान, ताहिर खान, तबरेज खान, फैजान खान, मोज़्ज़मिल खान, मुदस्सिर खान, इरफान सलीम, अतहर सलीम, मोनिस खान, मोहत्सीम खान, हारिश खान, कामरान खान, शारिब खान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।