क्या सीएमओ की जाँच की आंच मे झूलसेंगे सुरक्षा गार्ड या फिर किसी मरीज के परिजन से करेंगे विवाद

आजाद होंगे या फसेगी टाङ पीड़ित ने सुरक्षा गार्डों पर आरोप लगाते हुए सीएमओ से की है जाँच की मांग

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़:मंडलीय अस्पताल में वृद्धा को लेकर उपचार के लिए पहुंचे युवक को अस्पताल के सुरक्षा गार्डो ने रोक दिया, जिसे लेकर विवाद हो गया। विरोध करने पर छह-सात की संख्या में सुरक्षा गार्ड आए और अपशब्द कहने लगे। अन्य मरीजो के विरोध पर मामला शांत हुआ। पीड़ित ने सीएमओ को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाली के उकरौड़ा गांव निवासी चंदन सिंह की वृद्ध चाची गुंजा बीमार चल रही है। चंदन सिंह अपनी चाची को लेकर सोमवार को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल आए थे। चाची के साथ अस्पताल में जाने से रोक दिया, इसके बाद विवाद हो गया। अन्य मरीजो के विरोध पर मामला शांत हुआ। चंदन सिंह ने सुरक्षा कर्मी भीम सिंह, अखिलेश सिंह, रविकांत, राकेश बहादुर सहित अन्य के खिलाफ सीएमओ को पत्र देकर कार्रवाई मांग की है।

Related Articles

Back to top button