बंगाल : आईएसएफ नेता नौशाद सिद्दीकी ने शुभेंदु अधिकारी को काले झंडे दिखाने के लिए तृणमूल को ठहराया जिम्मेदार

[ad_1]

कोलकाता, 20 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) के नेता और विधायक नौशाद सिद्दीकी ने गुरुवार को आईएएनएस से बात करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भाजपा विधायकों को बरूईपुर में काला झंडा दिखाए जाने और अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की।

नौशाद सिद्दीकी ने बरूईपुर घटना पर कहा, “वहां क्या हुआ, मुझे पता नहीं है, पर हम विरोधी दल के विधायक हैं, तो ये लोग (सत्ताधारी) चाहते हैं कि जो विरोधी दल पर दबाव डालें। जहां प्रशासनिक शक्ति है, वहां शक्ति लगाएंगे, और जहां शक्ति नहीं है, वहां गुंडों को लगा देते हैं।” उनके अनुसार, यह एक तरह से विरोधी दल पर दबाव बनाने की सत्ताधारी पार्टी की रणनीति है।

कर्नाटक में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ पारित बिल पर भी सिद्दीकी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हम इस बात से सहमत हैं कि संशोधन के नाम पर यह मुस्लिम का वक्फ प्रॉपर्टी छीनने का एक्ट है, जिसके हम लोग खिलाफ हैं।” उनका मानना है कि इस बिल के जरिए मुस्लिम वक्फ प्रॉपर्टी पर हमला किया जा रहा है, और इसे वापस लिया जाना चाहिए।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की हेलीकॉप्टर यात्रा पर 31 करोड़ रुपये खर्च करने को सिद्दीकी ने गलत बताया। उन्होंने कहा, “हम इसके खिलाफ हैं, जैसे मोदी जी भी जनता के पैसे पर विश्व घूमते हैं। इससे देश को क्या फायदा हुआ है? वह हमारे देश के पीएम हैं, अच्छी बात है। जाते हैं विदेशों में राष्ट्राध्यक्षों से मिलने, लेकिन इससे हमारे देश का फायदा होना चाहिए, न कि सिर्फ घूमते रहें। यही बात सिद्दारमैया के लिए लागू होती है।”

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button