सत्यता से बैर नहीं अपराधियों की खैर नहीं,थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज अंतर्गत स्थित बिलरियागंज थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया कि होली और जुमा एक दिन पड़ रहा है इसलिए होली का पर्व और जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही साथ वही नमाजियों से भी निवेदन किया गया है कि वह लोग हर संभव प्रयास करें कि अपने गांव की मस्जिदों में ही नमाज पढ़े और नमाज पढ़ने के लिए दूर की मस्जिदों में न जाए जिससे कि होली खेलने वाले बच्चों द्वारा जाने अनजाने में उनके ऊपर रंग की छुट्टी पड़े और वह एक विवाद का कारण बने। साथ ही साथ उन्होंने होली खेलने वालों से भी निवेदन किया है कि आप लोग बड़े ही शौक के साथ होली खेले लेकिन होली खेलते समय इस बात का ख्याल रखें अगर कोई व्यक्ति रंगों से बचाना चाहता है तो उसके ऊपर रंग फेक कर उसके कपड़ों को गंदा ना करें। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। जबकि रंग गुलाल और अबीर् से बचाव के लिए थाना अध्यक्ष बिलरियागंज ने बाजार में रोड के किनारे आने वाली मस्जिदों और इदगाह की दीवारों को होली की पूर्व संध्या पर ही टेंट हाउस लगाकर ढकवा दिया गया है ताकि उनके ऊपर होली का रंग गुलाल ना पड़े और बिलरियागंज की गंगा जमुना तहजीब बची रहे हिंदू मुस्लिम एकता भी बरकरार रहे।