आजमगढ़:रात में पत्रकार की जमीन पर लगे सीमेंटेड पीलर,तार सहित तीन कुंटल सरिया की चोरी
रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम जुनारदार पट्टी में बीती रात गांव के ही मनबढ़ लोगो द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया जब पीड़ित सुबह टहलने गया तो देखा कि वहां पीलर नहीं थे जिसके बाद 112 नंबर पर कॉल करके तत्काल सहायता की गुहार लगाई इसके अलावा दबंग लोगों के द्वारा जमीन पर लगे हुए करीब दर्जनों सीमेंट का पीलर करीब 30 किलो तार के साथ तीन कुंटल सरिया को चुरा लिए और रात में ही उस जमीन पर भैंस गाय को बाध और नाद रखकर अपना कब्जा कर लिए । जब पीड़ित को सुबह सूचना हुई तो पीड़ित ने तुरंत 112 नंबर बुलाई और उचित कार्रवाई की मांग की । सुबह पीड़ित के द्वारा अहरौला थाना पर आकर उन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है और उचित कार्रवाई की मांग की गई है ।