आजमगढ़:थानाध्यक्ष गम्भीरपुर ने गरीब व असहाय लोगों में बाटें फल,मिठाई व पटाख़े

Police station in-charge Gambhirpur distributed fruits, sweets and crackers among the poor and helpless people

आजमगढ़:थानाध्यक्ष गंभीरपुर रानीपुर,राम पुर अबुसईद पुर सहित दर्जनों गांव में दीपावली पर बुजुर्ग महिलाओं व बच्चों को मिठाई ,फल ,मोमबत्ती वितरित किये। इस दौरान उन्होंने पटाखे भी दिए। थाना अध्यक्ष गंभीरपुर बसंत लाल ने बताया कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है। यह खुशी सबको मिलनी चाहिए, यदि कोई गरीब व असहाय है ,तो उन्हें दीपावली के दिन पर मदद करें ताकि उन्हें भी दीपावली खुशी-खुशी मनाने का अवसर मिले इसके बाद उन्होंने बिंद्रा बाजार, मुहम्मदपुर में मार्च पास्ट किया । इस अवसर पर इंद्रपाल यादव,अजीत विश्वकर्मा,विश्वामित्र आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button